सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा, जाने पूरी प्रक्रिया......... Free Seeds of Vegetables for growing in fields.
सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा, जाने पूरी प्रक्रिया.............
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज देने हेतु एक Portal का आरम्भ किया है, जिसके माध्यम से किसान स्वंय से अथवा नजदीकि जन सेवा केन्द्र CSC के माध्यम से अपना Registration करा सकते हैं और सरकार द्वारा कई सब्जियों के बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय/विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे आपके समय की बचत होगी।
कौन से बीज दिए जाएंगे-
इस Portal के माध्यम से आप कई प्रकार की सब्जियों के बीजों(Free Vegetable Seeds) को प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और बीज वितरण के समय उन बीजों की निश्चित मात्रा के अनुरूप बीज प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मांग के रूप में भरे जाने वाले बीजों को आप सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
बीजों का विवरण-
1. प्याज
2. लहसुन
3. आलू
4. टमाटर
5. मिर्च
6. फूल गोभी
7. पत्ता गोभी
8. परबल
9. धनिया
क्या पात्रता है और क्या डाक्यूमेंट आवश्यक हैं-
आपको बता दें कि ऐसे किसान जिनकी कृषि योग्य भूमि 0.2 हेक्टेयर से 4.0 हेक्टेयर तक है, वे किसान फ्री बीज हेतु Registration कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसे साथ ही निम्न दस्तावेज किसान के पास होना आवश्यक है-
1. किसान की फोटो
2. किसान का आधार कार्ड
3. किसान का चालू मोबाइल नम्बर
4. किसान की बैंक पासबुक
5. किसान के खेत की खतौनी की नकल
किस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा-
सब्जियों के बीजों को निःशुल्क प्राप्त करने हेतु आप उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- Amazon पर मोबाइल, ईयरफोन, चार्जर, ईयरफोन और बहुत कुछ मिल रहा है 50 से 74% कम दाम पर, क्लिक करें। https://amzn.to/3p6TdpZ
Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्कार- Apply Now
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले आपको http://dbt.uphorticulture.in वेबसाइट को ओपिन करना होगा।
- इसके बाद मेनू बार में लिखे ’’पंजीकरण करें’’ वाले ऑप्शन में प्रथम ऑप्शन ’’किसान पंजीकरण’’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण करने हेतु फार्म खुल जाएगा, जिसमें आपको चाही गयी सभी जानकारियों को भरना है और ’’रजिस्टर करें’’ पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा परन्तु अब आपको बीज के लिए आवेदन भी करना है, जिसके लिए आपको मेनू बार में लिखे ’’पंजीकरण करें’’ वाले ऑप्शन में प्रथम ऑप्शन ’’किसान लॉग इन’’ पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपिन होगा जिसमें आपको ’’किसान/जनपदीय उद्यान अधिकारी लॉग इन’’ वाले फार्म से लॉग इन कर लेना है।
- फिर आपको जिस सब्जी का बीज चाहिए उसे चयनित करते हुए सम्बन्धित डाक्यूमेंट अपलोड कर देना है और रजिस्टर करें पर क्लिक कर देना है, आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
बीज कहॉ से मिलेगा-
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट से Registration कर मांग के अनुसार बीज Select कर लेना है और इसके बाद आपको अपने जिला मुख्यालय के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय Office of District Horticulture Officer में सम्पर्क करना है। कार्यालय के माध्यम से आपको बीज आवंटित करने हेतु तारीख बता दी जाएगी, जिससे आप उस तारीख को कार्यालय सम्पर्क कर बीज प्राप्त कर सकेंगे। इस बीज के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
इन्हें भी पढें-
- अपने पशुओं में कराएं निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान........
- उद्यान विभाग में आई संविदा के पदों पर बम्पर भर्तियां जल्द करें Apply.......
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन करें, जाने पूरी प्रक्रिया........
- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें........
- ऑगनवाड़ी भर्ती पर क्यों लग गयी है रोक आइए जानते हैं..........