उद्यान विभाग में संविदा के पद पर निकली बम्पर भर्ती ।। UP Horticulture Vacancy 2021 [Apply Now]


उत्तर प्रदेश- आपको बता दें कि UP Horticulture Department Vacancy उद्यान विभाग में कई पदों पर बम्पर भर्ती निकली है, जिसके अन्तर्गत निर्धारित पदों पर प्रदेश के समस्त जिलों, सम्बन्धित मण्डलों एवं निदेशालयों में संविदा पदों पर भर्ती की जानी है। आपको यह भी बता दें कि विभाग में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना के अन्तर्गत भर्ती की जानी है।

 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔



निदेशालय, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 उद्यान भवन,2-सप्रू मार्ग लखनऊ के पत्रांक- 102/आई0टी0सेल/ 2021-22 /लखनऊः दिनांक 2021-08-24 (संलग्न है) के द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों के सापेक्ष भर्ती किए जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।






मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत पायें 05 लाख रूपये तक का लोन बिना ब्याज के


Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्‍कार- Apply Now


पदों के अनुसार विवरण:-


1. जनपद स्तर-

पदनाम-:           कम्प्यूटर ऑपरेटर
पदों की संख्या-: कुल 75(प्रदेश में)
शैक्षिक योग्यता-:इण्टरमीडिएट एवं सी.सी.सी./ओ-लेविल प्रमाणन को वरीयता, (हिन्दी, अंग्रजी एवं मंगल फॉन्ट में टंकण का कार्य, एक्सेल, पावर प्वाइंट, गूगल शीट पर कार्य, ई-मेल, इण्टरनेट, सम्बन्धित कार्य)
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र-:01 वर्ष का अनुभव
मानदेय-:           रू. 25000/- प्रतिमाह


 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇👇👇


Also Read:

2. मण्डल स्तर-

पदनाम-:           कम्प्यूटर ऑपरेटर
पदों की संख्या-: कुल 18
शैक्षित योग्यता-: इण्टरमीडिएट एवं सी.सी.सी./ओ-लेविल प्रमाणन को वरीयता, (हिन्दी, अंग्रजी एवं मंगल फॉन्ट में टंकण का कार्य, कोरल ड्रा एवं फोटोशाप का ज्ञान, सम्बन्धित कार्य)
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र-: 01 वर्ष का अनुभव
मानदेय-:              रू. 25000/- प्रतिमाह

----------------------------------------------------------


Also Read: Credit Card के फायदे और नुकसान हिंदी में

Blogging Se Paise Kamaye- Click Here



Blogging से घर बैठे पैसे कमायें

👇



.....................................................................
3.

अन्य पदों के विवरण एवं पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु निदेशालय, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 उद्यान भवन,2-सप्रू मार्ग लखनऊ-226001 में व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते हैं।


चयन प्रक्रिया:-

विभाग की इस भर्ती में यह बताया गया है कि सभी पदों पर भर्ती एक सेवा प्रदाता के माध्यम से की जानी है, जिसमें सभी उम्मीदवारों को योग्यता सम्बन्धी दस्तावेजों के साथ चयनित सेवा प्रदाता कम्पनी को उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन प्रेषित किए जाएंगे। जिसके पश्चात सेवा प्रदाता कम्पनी निर्धारित अर्हता एवं चयन प्रक्रिया के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को चयनित कर सम्बन्धित जनपद अथवा मण्डल अथवा निदेशालय स्तर पर भेजेंगे।



👇👇👇👇👇👇
------------------------------------------------------
Online Earning/Guide-
  • Credit Card घर बैठे Online Apply करेंClick Here
  • Blogging से पैसे कैसे कमाये- Click Here

  • Blogging Full Details in Hindi-2 :- Watch Now
------------------------------------------------------

साथ ही आपको यह भी बताना है कि सेवा प्रदाता कम्पनी के माध्यम से होने वाली आउटसोर्सिंग भर्ती में चयन किये गये उम्मीदवारों का मासिक मानदेय का भुगतान भी उसी कम्पनी के द्वारा किया जाता है।







UPSSSC VDO Syllabus अभी डाउनलोड करें।


आपको यह जानकारी कैसी लगी? कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताऐं और ऐसी ही आवश्यक सूचनाओं की समय से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें।

 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇👇👇




विनम्र निवेदन : सभी प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस नौकरी आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि नौकरी चाहने वालों तक इस नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे सभी लोगों को एक अच्छा रोजगार हासिल करने में मदद मिल सके।



प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

⇩  
आवश्यक निर्देश:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें। 


इन्हें भी पढें-
  1. पशुपालन विभाग में 3000 मैत्रियों की भर्ती के आवेदन शुरू
  2. लेखपाल के 8085 पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही करें आवेदन.........
  3. ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं, सम्पूर्ण जानकारी......
  4. योजना के माध्यम कैसे अपने घर में लगवाएं सोलर प्लेट बिल्कुल फ्री में।
  5. बी0सी0 सखी में कैसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया...........