CUET के लिए दिल्ली विश्वविद्‍यालय में Admission कराने की यह है अन्तिम तिथि

CUET के लिए दिल्ली विश्वविद्‍यालय में Admission कराने की यह है अन्तिम तिथि....................

आपको बता दें कि CUET के लिए दिल्ली विश्वविद्‍यालय में Admission कराने के लिए अन्तिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। जिसके लिए आप ऑफीशियल Website पर जाकर देख सकते हैं।

उद्यान विभाग में निकली भर्ती की प्रक्रिया

क्या है CUET Delhi में प्रवेश की अन्तिम तिथि–

National Testing Agency(NTA) की तरफ से CUET में आवेदन की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक कर दिया गया है। जिससे छात्रों को प्रवेश हेतु एक अच्छा मौका है।

> उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता आवेदन


CUT Delhi के अलावा यहां भी प्रवेश ले सकते हैं–

    इसके साथ ही जो छात्र अंबेडकर यूनिवर्सिटी(AUD) दिल्ली में ्प्रवेश लेना चाहते हैं‚ वह भी Ambedkar University Delhi में आवेदन कर सकते हैं। दोनों ही विश्वविद्‍यालयों में CUET के माध्यम से प्रवेश दिये जाते हैं।

> अगर सरकारी विभाग में नहीं हो रही सुनवाई तो यह कार्य कर सकते हैं

> इस योजना से सोलर पैनल लगवाएं फ्री

विवरण–

Delhi University में इस वर्ष 68 काॅलेजों में कुल 71 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है। छात्रों के लिए कुल 79 Graduate Programme और कुल 198 B.A. Programme की पेशकश की गयी है। Delhi University में कुल 1550 से अधिक Subjects के संयोजन छात्र चुन सकते हैं। इस वर्ष से B.A. Russian Owners की शुरुआत भी की गयी है।

>  घर बैठे करें आधार कार्ड में संशोधन


ऑफीशियल वेबसाइट–

    उक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आप Information Bulletin देख सकते हैं‚ जिसका लिंक निम्नवत है–

(https://admission.uod.ac.in/?ug-admissions)

सभी प्राथियों से अनुरोध है कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके। जिससे सभी को एक अच्छा रोजगार⁄शिक्षा हासिल करने में मदद मिल सके।

प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
⇩  

आवश्यक निर्देश:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें। 

इन्हें भी पढें-
  1. अगर सरकारी विभाग आपका काम समय से नहीं कर रहा है तो करें ये........
  2. आंगनवाड़ी कार्यकत्री बनने के लिए अभी आवेदन करें...................
  3. ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं, सम्पूर्ण जानकारी......
  4. योजना के माध्यम कैसे अपने घर में लगवाएं सोलर प्लेट बिल्कुल फ्री में।
  5. बी0सी0 सखी में कैसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया...........