UP Free Laptop Yojana Status: कब और कैसे मिलेगा टैबलेट और मोबाइल


UP Free Laptop Yojana Status:  कब और कैसे मिलेगा टैबलेट और मोबाइल
>>उद्यान विभाग में संविदा के पद पर निकली बम्पर भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि वह अब कब और कैसे टैबलेट और मोबाइल का वितरण करेगी। इस लेख के माध्यम से आपको बताऊँगा कि आपको कहाँ पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करें जिससे आपका नाम भी सूची में अंकित हो जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए जल्द ही बड़ी सौगात देने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने क्या किया है एलान-

UP Free Laptop Yojana Status:  कब और कैसे मिलेगा टैबलेट और मोबाइल


वितरण की प्रक्रिया:-
स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण हेतु प्रदेश सरकार ने एक "डीजी शक्ति" नाम से पोर्टल विकसित किया गया, जिसे मुख्यमंत्री जी स्वंय जल्द ही लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से Smartphone और Tablet का वितरण किया जाएगा और भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।


किस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें:-
प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे छात्र जो महाविद्यालय अथवा तकनीकी विषयक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनको ही स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा। उन सभी छात्रों को सम्बन्धित कॉलेज/शिक्षण संस्थान से आवेदन फार्म प्राप्त करेंगे और छात्र उस फार्म को सही-सही भरकर चाहे गये दस्तावेज संलग्न कर फार्म को अपने कॉलेज/शिक्षण संस्थान पर जमा कर देना है।
छात्र/छात्राओं को टैबलेट प्राप्त करने हेतु कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन सेन्टर/जन सेवा केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन कराया है, वह पूर्णतयाः फर्जी और धन उगाही हेतु किया गया है। अतः छात्र-छात्राएं ऐसे कार्यों से बचें। छात्र-छात्राओं को साफ-साफ बताना चाहता हूँ कि वह अपने आवेदन फार्म को कालेज अथवा शिक्षण संस्थान में जमा कर दें उनका डाटा यूनीवर्सिटी के माध्यम से फीड किया जा रहा है। लगभग 28 लाख छात्र-छात्राओं का डाटा फीड भी किया जा चुका है।

कब तक वितरित किए जाएंगे स्मार्टफोन और टैबलेट:-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह साफ कर दिया है कि युवा प्रशिक्षणार्थियों को दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट को वितरित जाएंगे। इसकी आपूर्ति हेतु ई नामी कम्पनियों ने टेंडर किया है। उम्मीद है कि दिसम्बर के पहले हफ्ते तक वर्क आर्डर जारी होगा। चयनित कम्पनी को पहली लॉट में कम से कम ढाई लाख टैबलेट और पाँच लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी ताकि जल्द से जल्द वितरण सम्बन्धी कार्यवाही की जा सके।
प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
आवश्यक निर्देश:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें।