UP BC Vacancy 2021 [Apply Now] ।। बी0सी0 सखी के पद पर निकली बम्पर भर्ती
ग्राम पंचायतों में बी0सी0 सखी के पद पर निकली बम्पर भर्ती।। UP BC Vacancy 2021 [Apply Now] पढ़ें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश- आपको बता दें कि प्रदेश के 4379 ग्राम पंचायतों में बी0सी0 सखी के रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती की जानी है। आपको यह भी बता दें कि जिस ग्राम में स्वंय सहायता समूह हैं, उनके सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बी0सी0 सखी रिक्तियों का विवरण-
स्तर- ग्राम पंचायत
पदनाम- बी0सी0 सखी
पदों की संख्या- कुल 4379(प्रदेश में)
शैक्षित योग्यता- 10 वीं पास
उम्र- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष
आवेदन करने की तिथि- 20 अक्टूबर, 2021 से 05 नवम्बर, 2021
वेबसाइट- www.upsrlm.org/vaccantgp
- Credit Card घर बैठे Online Apply करें- Click Here
- Credit Card Details in Hindi:- Watch Now
- Blogging से पैसे कैसे कमाये- Click Here
बी0सी0 सखी के लिए कौन आवेदन कर सकता है-
1. ऐसी उद्यमी, गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलाएं जो स्वंय सहायता समूह की सदस्य हों।
2. समाज के सभी वर्गों के प्रति सम्मान और विशेषकर उनके आर्थिक विकास के प्रति संवेदनशील हो।
3. गरीब तथा वंचित वर्गों के प्रति जिम्मेदार व प्रतिबद्ध हो।
4. मोबाइल व टेक्नोलॉजी आधारित काम करने व सीखने में रूचि रखती हो।
5. न्यूनतम शिक्षा 10वीं उत्तीर्ण, उम्र न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष हो।
6. आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहॉ के लिए आवेदन कर रही है।
7. कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने, घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हो।
>>ऐसी ही Job News के लिए जॉइन करें Whatsapp Channel.
Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्कार- Apply Now
पशुपालन विभाग में 3000 मैत्रियों की भर्ती के आवेदन शुरू
बी0सी0 सखी का कार्य क्या है-
- बी0सी0 सखी रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित बैंक, जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध किया हुआ है, के अन्तर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम।
- बी0सी0 सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुॅचाना है।
- इससे न सिर्फ वित्तीय लेन-देन सुगम होगी बल्कि ग्रामीणों के काम-धन्धे में तेजी आएगी, समय और खर्च में बचत होगी।
- बी0सी0 सखी के माध्यम से सरकारी स्कीम आधारित सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान इत्यादि में रकम की आसानी से निकासी सम्भव होगी।
- हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा एवं निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुॅचेंगी।
- सरकारी विभाग में निकली संविदा भर्तियों में अभी आवेदन करें
- Free O Level, CCC Course योजना में अभी आवेदन करें
- UPSSSC VDO SYLLABUS 2024 चैक करें
- उद्यान विभाग में संविदा के पद पर निकली बम्पर भर्ती
- राजस्व लेखपाल भर्ती की पूरी प्रक्रिया
- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता की जानकारी
- ऑगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका भर्ती
- UP BC Vacancy की जानकारी
आवेदन कैसे करें-
1. गूगल प्ले स्टोर से UP BCSakhi मोबाइल एप डाउनलोड करें।
2. आवेदन करते समय अपना मोबाइल फोन नम्बर ही डालें ताकि एस0एम0एस0 में ओ0टी0पी0 भेजने पर आप उसे तुरन्त सत्यापित कर सकें।
3. पूछे जाने वाले सभी सवालों के जबाव ठीक-ठीक दें, गलत तथ्य या भ्रामक उत्तर देने पर आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे।
4. एक से ज्यादा बार आवेदन न करें, ऐसी स्थिति में सभी आवेदन निरस्त कर अस्वीकार कर दिये जाएंगे।
5. किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बी0सी0 सखी कॉल सेन्टर पर फोन कर सकते हैं- 05222724611
Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्कार- Apply Now
- पशुपालन विभाग में 3000 मैत्रियों की भर्ती के आवेदन शुरू
- लेखपाल के 8085 भर्ती पर निकली भर्ती, जल्द ही करें आवेदन.........
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशः- भर्ती के लिए जो प्राथी अप्लाई करने की सोच रहे है, उन सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक विज्ञापन की स्वयं जांच करें।
आपको यह जानकारी कैसी लगी? कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताऐं और ऐसी ही जॉब से सम्बन्धित एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं की समय से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें।
विनम्र निवेदनः- सभी से विनम्र निवेदन है कि इस नौकरी आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि अधिकतम नौकरी चाहने वालों तक इस नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे सभी लोगों को एक अच्छा रोजगार हासिल करने में मदद मिल सके।
- पशुपालन विभाग में 3000 मैत्रियों की भर्ती के आवेदन शुरू
- लेखपाल के 8085 भर्ती पर निकली भर्ती, जल्द ही करें आवेदन.........
- फ्री लैपटॉप की सूची में आपका नाम है या नहीं...........
- उद्यान विभाग में आई संविदा के पदों पर बम्पर भर्तियां जल्द करें Apply.......
- घर बैठे करें वोटर आई0डी0 के लिए अप्लाई।
- फ्री सोलर पैनल योजना की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया।