Free O Level, CCC Course योजना में अभी आवेदन करें

 

Free O Level, CCC Course योजना में अभी आवेदन करें, जाने  पूरी प्रक्रिया..........

https://minisamachar.blogspot.com



Free O Level, CCC Course योजना


प्रिय पाठको आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को Free O Level, CCC Course योजना कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण कराया जा रहा है, वो भी बिल्‍कुल फ्री..............

तो आईये जानते हैं, इस पूरी प्रक्रिया के बारे में.........

Check Now >>UPSSSC VDO OFFICIAL SYLLABUS 2023


🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇


क्‍या है योजना-

            Free O Level, CCC Course योजना प्रदेश भर के बेरोजगार छात्र व छात्राओं को नि:शुल्‍क Free O Level, CCC Course प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही है। इस योजना केअन्‍तर्गत पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन पत्र जमा कराये जा रहे हैं।

>>करें अपने आधार कार्ड में संशोधन


योजना का उददेश्‍य –

            Free O Level, CCC Course योजना योजना को चलाने का उत्‍तर प्रदेश सरकार का एक मात्र यह मंतव्‍य है कि प्रदेश के युवाओं को कम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में ज्ञान और प्रशिक्षण हेतु नि:शुल्‍क Free O Level, CCC Course कराया जाये। ताकि युवा प्रशिक्षित होकर रोजगार की ओर अग्रसर हो सके।

>>For Job News Join Our Whatsapp Channel.

Free O Level, CCC Course योजना

Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्‍कार- Apply Now

योजना की पात्रता-

            Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन के लिए जो योग्‍यता उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है, वह कुछ इस प्रकार है-

  • Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राओं की नागरिकता भारत की होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राएं मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के निवासी हों।
  • शैक्षिक योग्‍यता कम से कम 10+2(इण्‍टरमीडिएट) होना आवश्‍यक है।
  • छात्र एवं छात्राएं अन्‍य पिछडा वर्ग (ओ0बी0सी0) जाति से होना अनिवार्य है।
  • छात्र एवं छात्राओं को पूर्व से किसी सरकारी योजना जैसे-छात्रवृत्ति अथवा शुल्‍क प्रतिपूर्ति आदि का लाभ न मिल रहा हो।

            प्रिय पाठको आप सभी को बताना चाहूंगा कि यह योजना बेरोजगार युवक/युवतियों को Free O Level, CCC Course योजना फ्री प्राप्‍त करने के मन्‍तव्‍य से चलायी जा रही है। यदि आप उत्‍तर प्रदेश के मूल निवासी है और 10+2(इण्‍टरमीडिएट) परीक्षा उत्‍तीर्ण किए हैं और आप अन्‍य पिछडा वर्ग से आते हैं तोआप बिल्‍कुल Free O Level, CCC Course योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। यह योजना उत्‍तर प्रदेश सरकार के सभी जिलों में संचालित की जा रही है। यह योजना जिला के मुख्‍यालय में स्‍थापित अन्‍य पिछडा वर्ग कल्‍याण विभाग के माध्‍यम से क्रियान्वित की जा रही है। आप जिला मुख्‍यालय में अन्‍य पिछडा वर्ग कल्‍याण अधिकारी के कार्यालय में सम्‍पर्क कर Free O Level, CCC Course योजना की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।


>>उद्यान विभाग में संविदा के पद पर निकली बम्पर भर्ती

Free O Level, CCC Course योजना का लाभ कैसे प्राप्‍त करें-

       Free O Level, CCC Course योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम आपको सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा।

            आपको Free O Level, CCC Course योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए जिला मुख्‍यालय में संचालित जिला अन्‍य पिछडा वर्ग कल्‍याण विभाग के कार्यालय में सम्‍पर्क कर योजना की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर आवेदन की कार्यवाही कर सकते हैं।

2.      अगर आप जिला मुख्‍यालय नहीं जा सकते हैं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।


    >>राजस्व लेखपाल भर्ती पूरी जानकारी-

🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇


योजना हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज-

       Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन करने से पूर्व सभी छात्र व छात्राओं को पात्रता सूची का अवलोकन कर लेना चाहिए, इसके बाद ही योजना में आवेदन करना चाहिए। आइए बताते हैं कि Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज होना आवश्‍यक है। दस्‍तावेजों का विवरण निम्‍न प्रकार है-

  1. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. हाई स्‍कूल की मार्कशीट
  4. इण्‍टरमीडिएट की मार्कशीट
  5. मूल निवास
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. अन्‍य

इसके साथ ही आवेदक का मोबाइल नम्‍बर, ई-मेल आई.डी., हस्‍ताक्षर की भी आवश्‍यकता होगी।


...............................................................................................................

महत्‍वपूर्ण भर्तियों पर एक नजर-

...............................................................................................................


Free O Level, CCC Course योजना की अन्तिम तिथि-

यदि कोई अन्‍य पिछडा वर्ग(ओ0बी0सी0) का छात्र अथवा छात्रा इच्‍छुक है, तो वह जल्‍द से जल्‍द अपना आवेदन जिला अन्‍य पिछडा वर्ग कल्‍याण विभाग के कार्यालय में जमा कर दें या फिर अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्‍यम से सबमिट कर दें। Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05-08-2024 है।

   

Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन के लिए वेबसाइट-

            Free O Level, CCC Course योजना में आवेदन करने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट नीचे दी गयी है। नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर योजना में आवेदन कर सकते हैं। पशुपालन विभाग में 3000 मैत्रियों की भर्ती के आवेदन शुरूApply Now


योजना का नाम

Free O Level, CCC Course योजना

पात्रता

कम से कम 10+2(इण्‍टरमीडिएट),

अन्‍य पिछडा वर्ग (ओ0बी0सी0)

आवेदन शुरू होने की तिथि

11-07-2024

आवेदन की अन्तिम तिथि

05-08-2024

वेबसाइट

https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/


🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇

 

 विनम्र निवेदन : सभी प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter, Telegram और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि नौकरी चाहने वालों तक इस नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे सभी को एक अच्छा रोजगार हासिल करने में मदद मिल सके।

प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
⇩  

आवश्यक निर्देश:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें। 

इन्हें भी पढें-
  1. सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा।
  2. घर बैठे शिकायत दर्ज कराएं।
  3. यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करें।
  4. घर बैठे करें वोटर आई0डी0 के लिए अप्लाई।
  5. फ्री सोलर पैनल योजना की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया।
  6. पुराना मोबाइल बन सकता है साइबर क्राइम का हथियार।
  7. गाय और भैंसों में  निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराएं।
  8. ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

For Job News: Join Our Whatsapp Channel