Kachha Baniyan Gang ने कानपुर के आस पास के जिलों में की लूटपाट शुरू
Kachha Baniyan Gang ने कानपुर के आस पास के जिलों में की लूटपाट शुरू........
![]() |
Kachha Baniyan Gang Real Photo |
Kachha Baniyan Gang in UP
कच्छा बनियान गिरोह Kachha Baniyan Gang ने कानपुर के आस पास के जिलों में की लूटपाट शुरू.....
आपको बता दें कि कानपुर जिला के पास के एक जिला में Kachha Baniyan Gang ने घरों में लूटपाट शुरू कर दी है। दिनांक 05-09-2024 दिन मंगलवार को देर रात को Kachha Baniyan Gang ने रात के समय दो घरों में धावा बोल दिया और घर में रखे जेवरात और नकदी को पार कर ले गये।
यह घटना है कन्नौज जिले की, जिसमें देर रात को Kachha Baniyan Gang ने रात के समय दो घरों में धावा बोल दिया और घर में रखे जेवरात और नकदी को पार कर ले गये। विरोध करने पर दंपती को डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
Blogging Se Paise Kamaye- Click Here
आगरा लखनउ एक्सप्रेस-वे के निकट तिर्वा के बस्ता गांव के बाहर घर के कुछ सदस्य सो रहे थे। रात को लगभग 11 बजे कच्छा बनियान पहने छह नकाब पोश बदमाश Kachha Baniyan Gang छत पर चढकर घर के अन्दर घुस गये और इन लोगों ने घर के अन्दर के सभी परिवारजनों को बन्धक बना लिया। इसके बाद उनसे अलमारी की चाबी लेकर एक लाख रूपये से अधिक के जेवर व 50 हजार रूपये नकद लूट लिये।
- Credit Card घर बैठे Online Apply करें- Click Here
- Credit Card Details in Hindi:- Watch Now
- Blogging से पैसे कैसे कमाये- Click Here
- Blogging Full Details in Hindi-1 :- Watch Now
- Blogging Full Details in Hindi-2 :- Watch Now
- Blogging Full Tutorial In Hindi- Watch Now
- HMPV Virus से बचने के घरेलू उपाय- Click Here
Blogging से घर बैठे पैसे कमायें
👇
इस घटना के बाद बदमाशों ने रात के समय इस गांंव से थोडी दूरी पर दूसरे गांव फतुआपुर में मूंगफली व्यापारी को निशाना बना लिया और घर के अन्दर सो रहे सदस्यों को बन्धक बना लिया । जिसके बाद घर में रखे लगभग 05 लाख रूपये से अधिक के गहने जेवर और नकद रखे 01 लाख रूपये लूट लिए। घर के सदस्यों में से एक सदस्य जैसे तैसे घर से बाहर निकला और शोर मचाया परन्तु दूसरे ग्रामीणों के आने से पहले ही Kachha Baniyan Gang के बदमाश वहां से फरार हो गये।
इस प्रकार Kachha Baniyan Gang की घटनाएं और भी जिलों व प्रदेशों में हुई हैं। दिल्ली राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश में Kachha Baniyan Gang का आतंक शुरू हो गया है।
सभी लोग ज्यादा से ज्यादा इस न्यूज को अपने परिवार जनों और रिश्तेदारों को भेजें ताकि Kachha Baniyan Gang से सर्तकता बरती जाये।
🔔For More News: Join Now🔔
👇👇
Tags: Kachha Baniyan Gang, Kachha Baniyan Gang Case, Kachha Baniyan Gang Delhi, Kachha Baniyan Gang Real Photo, Kachha Baniyan Gang Case in Delhi.
-:इन्हें भी पढें:-
- फ्री सोलर पैनल योजना की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया।
- यू.पी. फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करें।
- घर बैठे करें वोटर आई0डी0 के लिए अप्लाई।
- सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा।
- घर बैठे शिकायत दर्ज कराएं।
- पुराना मोबाइल बन सकता है साइबर क्राइम का हथियार।
- गाय और भैंसों में निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराएं।
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।