UP Laptop Yojna 2021 [Apply Online] यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करें।


UP Laptop Scheme2021, UP Free Laptop Yojana Online Applicaion 2021, Free Laptop Yojana 2021, मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना आवेदन फार्म, लैपटॉप योजना की लाभार्थी सूची




आप सभी को अवगत कराना है कि जैसा कि यूपी सरकार ने शिक्षा के महत्व के दृष्टिगत शिक्षा व्यवस्था को मजबूत एवं आसान करने हेतु लैपटॉप वितरण कराने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार वितरण योजना के नाम से एक योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से निःशुल्क लैपटॉप वितरित किया जाएगा।

इस योजना में प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि जो छात्र हाल ही में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है वह अभ्यर्थी UP Free Laptop Yojana  के तहत आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। UP Free Laptop Yojana 2021 के तहत मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त करने हेतु छात्रों को गत वर्ष में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। राज्य सरकार इस योजना के तहत राज्यभर में पॉलीटेक्निक तथा आईआईटी करने वाले छात्र भी UP Free Laptop Yojana 2021 योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Blogging से घर बैठे पैसे कमाये- Click Here



Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्‍कार- Apply Now

Pushpa 2 Movie Box Office collection- Click Here


योजना पर एक दृष्टि-

  1. योजना का नामः-         यूपी फ्री लैपटॉप योजना
  2. घोषणाकर्ताः-               उत्तर प्रदेश सरकार
  3. लाभार्थी की संख्याः-     01 करोड़
  4. वर्षः-                           2021
  5. पात्रताः-                      10वीं, 12वीं/डिप्लोमा ग्रेजुएट
  6. वेबसाइटः-                   upcmo.up.nic.in
     👇👇👇👇👇👇

------------------------------------------------------
  • Credit Card घर बैठे Online Apply करें- Click Here
  • Blogging से पैसे कैसे कमाये- Click Here
  • Blogging Full Details in Hindi-2 :- Watch Now
------------------------------------------------------

उत्तर प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 के लाभ तथा विशेषताएं-

  1. इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र को गति मिलेगी।
  2. लैपटॉप को प्राप्त कर छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढ़ंग से कर पाऐंगे।
  3. लैपटॉप से छात्रों को रोजगार आदि में मदद मिलेगी।
  4. योजना से लाभान्वित छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।
 
............................................................................................................

महत्‍वपूर्ण-
...............................................................................................................

Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्‍कार- Apply Now


Blogging से घर बैठे पैसे कमायें

👇



🔔For More News: Join Now🔔

👇👇


योजना के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेजः-

1. आवेदक का आधार कार्ड
2. आवेदक की 01 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3. दसवीं अथवा बारहवीं की मार्कशीट
4. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र(उत्तर प्रदेश का ही निवासी हो)
5. आवेदक का मोबाइल नम्बर





किस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें:-

प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे छात्र जो महाविद्यालय अथवा तकनीकी विषयक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनको ही स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा। उन सभी छात्रों को सम्बन्धित कॉलेज/शिक्षण संस्थान से आवेदन फार्म प्राप्त करेंगे और छात्र उस फार्म को सही-सही भरकर चाहे गये दस्तावेज संलग्न कर फार्म को अपने कॉलेज/शिक्षण संस्थान पर जमा कर देना है।
छात्र/छात्राओं को टैबलेट प्राप्त करने हेतु कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन सेन्टर/जन सेवा केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन कराया है, वह पूर्णतयाः फर्जी और धन उगाही हेतु किया गया है। अतः छात्र-छात्राएं ऐसे कार्यों से बचें। छात्र-छात्राओं को साफ-साफ बताना चाहता हूँ कि वह अपने आवेदन फार्म को कालेज अथवा शिक्षण संस्थान में जमा कर दें उनका डाटा यूनीवर्सिटी के माध्यम से फीड किया जा रहा है। लगभग 28 लाख छात्र-छात्राओं का डाटा फीड भी किया जा चुका है

छात्रों को लैपटॉप कब और कैसे मिलेगा ?

छात्रों को सम्बन्धित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा समय-समय पर लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है जिसके अन्तर्गत पात्रों को बुलाकर लैपटॉप वितरित किया जा सकता है।




नोटः- आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना के अन्तर्गत लगभग समस्त जानकारी दी गयी है परन्तु यदि आपको अभी भी कोई समस्या है तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं।

🔔For More News: Join Now🔔

👇👇



प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

आवश्यक निर्देश:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें। 


इन्हें भी पढें-
  1. सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा।
  2. घर बैठे शिकायत दर्ज कराएं।
  3. यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करें।
  4. घर बैठे करें वोटर आई0डी0 के लिए अप्लाई।
  5. फ्री सोलर पैनल योजना की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया।
  6. पुराना मोबाइल बन सकता है साइबर क्राइम का हथियार।
  7. गाय और भैंसों में  निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराएं।
  8. ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।