maitri upldb.in online form 2024 ।। पशु मैत्री में ऑनलाइन आवेदन करें, यह है लास्ट डेट....
maitri upldb.in online form 2024 ।। पशु मैत्री में ऑनलाइन आवेदन करें
Pashu Maitri Vacancy 2024 Apply Online Full Process:
पशु मैत्री में अभी आवेदन करें...... क्योंकि आवेदन की अन्तिम तिथि 08-09-2024 है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत पायें 05 लाख रूपये तक का लोन बिना ब्याज के
दोस्तो यदि आपको नहीं पता है कि Pashu Maitri Vacancy 2024 क्या है, तो आप हमारा पुराना लेख पढ सकते हैं- Click Here
Maitri Vacancy 2024 की अर्हता-
- अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता विज्ञान वर्ग से हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा इण्टरमीडिएट को वरीयता।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।
- आवेदक उसी जिला व उसी ग्राम पंचायत का निवासी हो जिसमें वह आवेदन कर रहा है।
- आवेदक के पास दोपहिया वाहन हो।
- आवेदक पूर्ण रूप से स्वस्थ हो।
Pashu Maitri Vacancy 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज-
- आधार-कार्ड
- फोटो
- हस्ताक्षर
- बैंक पास बुक
- जाति प्रमाण पत्र
- हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट की मार्कशीट
- राजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
Pashu Maitri Apply Now-
दोस्तो पशु मैत्री में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम उपरोक्त सभी दस्तावेज पूर्ण कर लेने है तथा आपके पास निम्न जानकारी होना अति आवश्यक है-
- उद्यान विभाग में संविदा के पद पर निकली बम्पर भर्ती
Blogging Se Paise Kamaye- Click Here
:- आपके पास इण्टरनेट हो।
:- सक्रिय ई-मेल आई0डी हो।
:- सक्रिय मोबाइल नम्बर हो।
:- पोर्टल पर दर्शित बैंक में खाता हो।
Also Read: Credit Card के फायदे और नुकसान हिंदी में
Blogging Se Paise Kamaye- Click Here
maitri upldb.in online form 2024
Also Read:
Pashu Maitri Vacancy 2024 Apply Process-
Pashu Maitri Vacancy 2024 Apply Online के लिए आपको https://maitriupldb.in वेबसाइट पर क्लिक करना होगा, इसके उपरान्त पोर्टल में इस चित्र के अनुसार दो ऑप्शन दिखेंगे-
1: Register Now 2: Check Status
Also Read: Kachha Baniyan Gang in UP
Blogging Se Paise Kamaye- Click Here
Credit Card के फायदे और नुकसान हिंदी में
आपको Register Now पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप एक नये पेज पर पहुॅच जायेंगे। उस नये पेज में आपको लिखा हुआ दिखेगा- आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
👇👇
Register Now पर क्लिक करने के बाद आपके पेज पर कुछ नियम व शर्तें खुलकर आ जायेगी। आप उन नियम व शर्तों को पढ कर Pashu Maitri Vacancy 2024 Apply कर सकते हैं। जैसे ही आप सहेंजे और अगला पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पूरा आवेदन फार्म खुल कर आ जायेगा
Pashu Maitri Vacancy में Apply करने के लिए आपको दिये गये फार्म में सारी जानकारी भर लेनी है और चाहे गये Documents Upload कर देना है। आपको अपने हस्ताक्षर, फोटो भी अपलोड करनी है। अपलोड करने के बाद सहेजें और अगला पर क्लिक कर दें।
Blogging से घर बैठे पैसे कमायें
👇
दोस्तो Pashu Maitri Vacancy 2024 के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा पुराना लेख पढ सकते हैं- Click Here
- Credit Card घर बैठे Online Apply करें- Click Here
- Credit Card Details in Hindi:- Watch Now
- Blogging से पैसे कैसे कमाये- Click Here
- Blogging Full Details in Hindi-1 :- Watch Now
- Blogging Full Details in Hindi-2 :- Watch Now
- Blogging Full Tutorial In Hindi- Watch Now
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा। इस पेज में आपको अपनी हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की शैक्षिक योग्यता व अन्य विवरण भर कर सहेजें और अगला पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आवेदक काे बैंक का विवरण भर देना है, जिसमें एक नया Option है, जिसे कई लोग भर नही पायेंगे, जिसमें PFMS ID भरनी है। आप उस कॉलम को Blank छोड सकते हैं और आगे Form को सबमिट कर दें।
- Final Submit करने पर आपका Pashu Maitri Vacancy 2024 Application Submit हो जायेगा। आपके सामने रजिस्ट्रेशन नम्बर आ जायेगा और लिखकर आयेगा कि आपका आवेदन सी0वी0ओ0 को प्रेषित कर दिया गया है।
- इसके बाद आवेदक चाहे तो आवेदित जिला के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय में पहुॅच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
🔔For More News: Join Now🔔
👇👇
Pashu Maitri की सैलरी क्या है-
ऑफीशियल वेबसाइट से आवेदन करने के पश्चात चयनित किया जायेगा। मैत्री की स्थापना पूर्णत: स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है। चयनित एवं प्रशिक्षित मैत्री का संविलियन का कोई अधिकार नहीं होगा, अर्थात यह स्वरोजगार पर आधारित भर्ती है। जिसके अन्तर्गत आपको प्रशिक्षण प्रदान कराकर आवेदक को आवश्यकतानुसार उपकरण, सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी, जिसकी मदद से आप गांवों में पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य कर स्व:रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
Tags: maitri upldb, maitriupldb in, maitri upldb in, maitri salary, pashu maitri vacancy 2024 notification, maitri upldb salary, pashu maitri
निवेदन:सभी प्राथियों से अनुरोध है कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter, Telegram और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी को मदद मिल सके।