Case Worker Vacancy 2024 [Apply Now] ।। Salary 25000 per month.

 

Case Worker Vacancy 2024 [Apply Now] ।। Salary 25000 per month.

Case Worker Vacancy 2024 [Apply Now]


Case Worker Vacancy 2024 के बारें में आपको बता दें कि उत्‍तर-प्रदेश में इस समय Outsourcing Vacancy के माध्‍यम से भर्ती की जा रही हैं, जिसमें आवेदन करने वाले इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को अच्‍छा खासा वेतन भी दिया जाता है। ऐसी ही एक Case Worker Vacancy 2024 के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, तो आइए जुडे रहिए हमारे साथ......


महिला विभाग क्‍या है ?

          महिला विभाग प्रत्‍येक जनपद के मुख्‍यालय में स्‍थापित होता है। जनपद के मुख्‍यालय में संचालित महिला विभाग में यह Case Worker Outsourcing Vacancy निकली है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। 

 

Case Worker पद के बारे में संक्षिप्‍त विवरण-

          आपको बता दें कि जो महिला विभाग में Case Worker Vacancy 2024 निकली है, उसका मतलब और कार्य विवरण के बारे में जानना भी महत्‍वपूर्ण है। Case Worker का मतलब सामाजिक कार्यकर्ता होता है। दोस्‍तो अगर आपको Outsourcing Samvida Vacancy 2024 के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप मेरे पुराने लेख को पढ सकते हैंजिसका Link नीचे दिया गया है:-

                                             👇👇👇👇

Outsourcing Samvida Vacancy के बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त करें:- Click Here.

Outsourcing Samvida Vacancy की चयन प्रक्रिया क्‍या है:- Click Here.

 

  • रोजगार के प्रकार-Check Now
  • सरकारी विभाग में कैसी भर्तियां निकलती हैं-Check Now
    👇

 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


इस Case Worker Vacancy 2024 में वेतन कितना है ?

          इस शानदार Case Worker Vacancy 2024 में निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्‍त चयनित अभ्‍यर्थी को जिला मुख्‍यालय के महिला विभाग के अन्‍तर्गत कार्य करना होगा। जिसके लिए अभ्‍यर्थी को प्रत्‍येक माह 25000/- रूपये का भुगतान किया जायेगा। तो आइये जानते हैं इस Outsourcing Vacancy का पद क्‍या है ? इस Outsourcing Vacancy में चयनित अभ्‍यर्थी को महिला विभाग के अन्‍तर्गत Case Worker के रूप में कार्य करना होगा।

Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्‍कार- Apply Now

पशुपालन विभाग में 3000 मैत्रियों की भर्ती के आवेदन शुरूApply Now

Also Read:

Case Worker Vacancy के लिए आवश्‍यक शैक्षिक योग्‍यता-

          Case Worker Vacancy 2024 में आवेदन करने से पूर्व उसकी पात्रता जानना अतिआवश्‍यक है, तो आइये जानते हैं Case Worker Vacancy 2024 में आवेदन की पात्रता व क्‍या शैक्षिक योग्‍यता के अनुसार दस्‍तावेज मांगे गये हैं-

1- हाई स्‍कूल की मार्कशीट

2- इण्‍टरमीडिएट की मार्कशीट

3- स्‍नातक की मार्कशीट

4- परास्‍नातक की मार्कशीट

5- आधार कार्ड

6- पासपोर्ट साइज फोटो

7- जाति प्रमाण पत्र

8- निवास प्रमाण पत्र

9- बैंक पासबुक

10- चरित्र प्रमाण पत्र

11- समस्‍त अनुभव प्रमाण पत्र

12- सिर्फ स्‍थानीय निवासी को वरीयता(जिला-चित्रकूट)

 

         Case Worker Vacancy 2024 के पद के लिए अभ्‍यर्थी के शैक्षिक योग्‍यता निम्‍न प्रकार है-

  1. विधि शास्‍त्र में डिग्री/समाज कार्य में परास्‍नातक।
  2. सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रम अथवा प्रोजेक्‍ट में महिलाओं के विरूद्व हिंसा के क्षेत्र में कार्य किए जाने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव।
  3. सिर्फ स्‍थानीय निवासी को वरीयता(जिला-चित्रकूट)


Notification Photo👇

Case Worker Vacancy 2024 [Apply Now]

 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


Case Worker Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा-

          आपको बता दें कि Case Worker Vacancy 2024 में आवेदन के लिए न्‍यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित रखी गयी है।

 

Case Worker Vacancy 2024 Apply Now-

          Case Worker Vacancy 2024 Apply करने के लिए अभ्‍यर्थी को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सभी Documents को एकत्र कर जिला के मुख्‍यालय पर संचालित महिला विभाग में सम्‍पर्क कर अपना आवेदन प्रस्‍तुत करना चाहिएा इसके अलावा यदि अभ्‍यर्थी ऑनलाइन माध्‍यम से अपना Case Worker Vacancy 2024 Form भरना चाहता है तो वह सेवायोजन के माध्‍यम से अपना Case Worker Vacancy 2024 Form Online Fill कर सकता है।


Case Worker Outsourcing Vacancy 2024 Details


विभाग का नाम

महिला विभाग

किस पद पर वैकेन्‍सी निकली है

Case Worker

शैक्षिक योग्‍यता

स्‍नातक/परास्‍नातक

वेतन

प्रति माह 25000/-

आवेदन

महिला विभाग या सेवायोजन

ऑनलाइन वेबसाइट

Apply Now

              इस प्रकार मिनीसमाचार के लेखक ने अपनी जानकारी को आपके साथ साझा किया है। तो यदि कोई व्‍यक्ति आपको नौकरी दिलवाने की बात कर रहा है तो एक बार इस लेख को जरूर याद करना और किसी भी जालशाजी में न फंसना। अगर आपको यह जानकारी महत्‍वपूर्ण लगी हो तो इस लेख को अन्‍य सभी के साथ भी शेयर करेंजिससे आपके मित्रों/रिश्‍तेदारों को भी इसकी पूरी जानकारी हो सके।


...............................................................................

-: महत्‍वपूर्ण भर्तियों पर एक नजर :-










...............................................................................


 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇

निवेदन:सभी प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter, Telegram और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि नौकरी चाहने वालों तक इस नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे सभी को एक अच्छा रोजगार हासिल करने में मदद मिल सके।

प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
⇩  
अस्‍वीकरण:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें।

-:इन्हें भी पढें:-


  1. फ्री सोलर पैनल योजना की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया।
  2. यू.पी. फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करें।
  3. घर बैठे करें वोटर आई0डी0 के लिए अप्लाई।
  4. सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा।
  5. घर बैठे शिकायत दर्ज कराएं।
  6. पुराना मोबाइल बन सकता है साइबर क्राइम का हथियार।
  7. गाय और भैंसों में  निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराएं।
  8. ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।