राजस्व लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए भर्ती प्रक्रिया. UP Lekhpal Vacancy [Apply Now]

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए क्या चाहिए योग्यता और क्या है प्रक्रिया.........

UP Lekhpal Vacancy [Apply Now]

UP Lekhpal Vacancy Full Details.

राजस्व लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए क्या चाहिए योग्यता और क्या है प्रक्रिया......... UP Lekhpal Vacancy 2022, Apply Online, check details, Syllabus.


UP Lekhpal Vacancy [Apply Now]

बता दें कि राजस्व लेखपाल के कुल 8085 पदों पर UPSSC द्वारा UP Lekhpal Vacancy नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें राजस्व लेखपाल UP Lekhpal के पदों पर भर्ती हेतु PET(Preliminary Eligibility Test-PET-2021) एवं अन्य शैक्षिक योग्यताओं का विवरण प्रस्तुत किया गया है। तो आइए विस्तार से जानते हैं लेखपाल भर्ती का समस्त विवरण-

सारिणी-

क्रम सं0 विभाग पदनाम

वेतन बैन्ड/ वेतनमान/ ग्रेड पे     

आयुअनारक्षित अनु0 जा0 अनु0 ज0जा0 अ0पि0व0 EWS    कुल पद अभ्युक्ति

1

राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ लेखपाल 5200- 20200 ग्रेड वेतन- 2000 15-40

327      

1690 152 2174 798 8085 स्थायी/अस्थाई


आवेदन करने हेतु आयु सीमा-

UP Lekhpal Vacancy में 8085 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें चाही गयी योग्यता के आधार पर ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि UP Lekhpal Vacancy की भर्ती के लिए पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो तथा अधिकतम 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए। इसके साथ ही जाति वर्ग के अनुसार निर्धारित छूट का भी प्राविधान है।


Check Now: सरकारी विभागों में निकली संविदा भर्ती की पूरी जानकारी-

 

............................................................................................................

महत्‍वपूर्ण भर्तियों पर एक नजर-
...............................................................................................................

 
UP Lekhpal Vacancy Notification

आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता-

उक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु सीमा होना आवश्यक है, साथ ही आवेदक का निम्नानुसार शैक्षिक एवं अधिमानी अर्हताएं होना भी आवश्यक है-

सारिणी-

 क्रम सं0

 विभाग

 पदनाम

 अनिवार्य अर्हता

1 राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ

 लेखपाल

अनिवार्य अर्हता(शैक्षिक)

1- अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा, उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

अधिमानी अर्हता-

अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती मामले में अधिमान दिया जाएगा जिसने-
     प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ’बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।


आवेदन फीस का विवरण-

UP Lekhpal Vacancy हेतु आवेदन फीस का विवरण श्रेणीवार दिया गया है। आपको बता दें कि लेखपाल भर्ती हेतु अनारक्षित/सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कुल 25/- रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु कुल 25/- रूपये, अनुसूचित जाति हेतु कुल 25/- रूपये, अनुसूचित जनजाति हेतु कुल 25/- रूपये एवं विकलांगजन हेतु कुल कुल 25/- रूपये की आवेदन फीस/शुल्क/Online प्रक्रिया फीस/शुल्क निर्धारित की गयी है।

Check Now: सरकारी विभागों में निकली संविदा भर्ती की पूरी जानकारी-

UP Lekhpal Vacancy Full Details



UP Lekhpal Vacancy Syllabus


👇👇👇👇👇👇
------------------------------------------------------
Online Earning/Guide-
  • Credit Card घर बैठे Online Apply करेंClick Here
  • Blogging से पैसे कैसे कमाये- Click Here

  • Blogging Full Details in Hindi-2 :- Watch Now
------------------------------------------------------


चयन परीक्षा-

UP Lekhpal Vacancy Selection Process में 8085 पदों पर लिखित परीक्षा निश्चित की गयी है। यह परीक्षा कुल दो घण्टे की होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनका विवरण निम्न प्रकार है-

1. सामान्य हिन्दी-          25 प्रश्न 25 अंक

2. गणित-         25 प्रश्न 25 अंक

3. सामान्य ज्ञान- 25 प्रश्न 25 अंक

4. ग्राम्य समाज एवं विकास- 25 प्रश्न 25 अंक



 🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔


👇👇

 

Gopal Ratna Scheme में किसानों को मिल रहा 02 लाख का पुरस्‍कार- Apply Now


आवेदन प्रक्रिया-

UP Lekhpal Vacancy Apply Now अभ्यर्थियों को ONLINE आवेदन प्रेषित करने होंगे। जिसकी वेबसाइट(क्लिक करें) पर जाकर आप ONLINE आवेदन कर सकते हैं।

-----------------------------------------------------


विनम्र निवेदन : सभी प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस नौकरी आर्टिकल को सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter और अन्य सोशल चैनल) के माध्यम से जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि नौकरी चाहने वालों तक इस नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे सभी को एक अच्छा रोजगार हासिल करने में मदद मिल सके।


प्रिय पाठको! आपको यह लेख पसन्द आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
⇩  


आवश्यक निर्देश:- पाठकों से अनुरोध है कि मिनीसमाचार(https://minisamachar.blogspot.com) इस विज्ञापन/आर्टिकल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, कृपया अपने स्तर से स्वंय जॉच कर लें। 


 

इन्हें भी पढें-

  1. सब्जी उगाने वाले किसानों को फ्री बीज मिलेगा।
  2. घर बैठे शिकायत दर्ज कराएं।
  3. यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करें।
  4. घर बैठे करें वोटर आई0डी0 के लिए अप्लाई।
  5. फ्री सोलर पैनल योजना की पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया।
  6. पुराना मोबाइल बन सकता है साइबर क्राइम का हथियार।
  7. गाय और भैंसों में  निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराएं।
  8. ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

🔔For Job News: Join Our Whatsapp Channel🔔